हरियाणा में अबकी औसतन आएगा बिजली बिल, अगली बार एडजस्ट होगा

हरियाणा में इस इस बार बिजली का औसतन बिल आएगा। लॉकडाउन की वजह से इस बार मीटर रीडिंग लेने मीटर रीडर घर-घर नहीं पहुंचेंगे। लॉकडाउन खुलने के बाद जब घरों के मीटर से रीडिंग ली जाएगी। उसके बाद इस बिल को एडजस्ट करके भेजा जाएगा। बिजली वितरण कंपनियां इस संदर्भ में मैसेज के जरिये बिजली उपभोक्ताओं को सूचना भेज रही हैं। 


उधर, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी की स्वीकृति के बाद बिजली बिलों की अदायगी की तिथि बगैर सरचार्ज के एक माह बढ़ाई गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव एचईआरसी चेयरमैन डीएस ढेसी के समक्ष पेश किया था। जिस पर आयोग ने तुरंत स्वीकृति दे दी है। ढेसी ने बिजली उपभोक्ताओं से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।