हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 161, 13882 लोग चिकित्सा निगरानी में

हरियाणा में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या अब 161 तक पहुंच गई है। किसी तरह इस संक्रमण को हरियाणा में रोका जाए, इसे लेकर सरकार भी जी-तोड़ कोशिशों में लगी हुई है।


इन 161 संक्रमित मरीजों में से 102 लोग विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाले तब्लीगी जमात से है, जो हरियाणा पहुंचे थे। वे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चेन्नई, असम, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों से हैं।

प्रदेश में अभी तक कुल 2650 सैंपल में से 1885 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं। कुल 612 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। बढ़ते कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने अभी तक प्रदेश में 13882 लोगों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा है।

जिलों में अब तक आ चुके इतने मामले
कोरोनाग्रस्त मरीजों में अब तक अंबाला में 4, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 28, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 34, हिसार में 1, जींद में 1, करनाल में 5, कैथल में 2, नूंह में 40, पलवल में 28, पानीपत में 4, पंचकूला में 2, रोहतक में 2, सिरसा में 3 व सोनीपत में 4 मरीज सामने आए हैं।

गुरुग्राम-फरीदाबाद हॉटस्पॉट घोषित
प्रदेश के दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। क्योंकि गुरुग्राम में मरीजों की संख्या 34 और फरीदाबाद में 28 हो गई है। हालांकि पलवल और नूंह में भी काफी मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वे तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। लिहाजा भविष्य में इन जिलों को भी हॉटस्पॉट घोषित किया जा सकता है।